मर्चेंट नेवी या नेवल इंजीनियरिंग को मूल रूप से व्यापारिक जहाजों का बेड़ा कहा जाता है, जिसमें समुद्री यात्री जहाज, मालवाहक जहाज, तेल टैंकर, रेजिरेटेडशन शिप आते है मर्चेन्ट नेवी में समुद्र की लहरों पर अठखेलियां करने के साथ आपको विदेशों की सैर करने का भी मौका मिलता है यह फील्ड रोमांचक और साहस भरा होता है.
- मर्चेंट नेवी के लिए 10वीं पास से लेकर बीटक डिग्री वालों के लिए भर्तियां होती हैं.
मर्चेन्ट नेवी के लिए आयु :-
मर्चेन्ट नेवी के क्षेत्र में जाने के लिए उम्र सीमा अधिकतम 25 वर्ष सामान्य और 28 वर्ष एससी व एसटी के लिए है।
आप 10वीं पास करने के बाद :-
- सेलून रेटिंग कोर्स कर सकते है (6 महीने)
- जीपी रेटिंग कोर्स कर सकते है (6 महीने)
- मरीन फीटर कोर्स कर सकते है ( 2 साल )
- डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियर (3 साल )
12वीं करने के बाद आप :-
- नॉटिकल साइंस, (3 साल)
- मरीन इंजीनियरिंग, (4 साल)
- डेक कैडेट , (1 साल )
Diploma या B.Tech करने के बाद आप :-
- ग्रेजुएट मकेनिकल इंजीनियर्स का कोर्स कर सकते हैं. (1 साल)
- इलेक्ट्रो टेक्निकल ऑफिसर का कोर्स कर सकते हैं. (4 महीने)
- ट्रैनी मरीन इंजीनियर्स का कोर्स कर सकते हैं. (1 साल)
मर्चेंट नेवी में और शिपिंग कंपनियों में प्रतिमाह 30 से 40 हजार रुपए वेतन दिया जाता है अनुभव के साथ साथ ये और बढ़ाया जाता है.
मर्चेन्ट नेवी के पद:-
मर्चेन्ट नेवी के पद:-
- डेक विभाग
- उप कप्तान
- सहायक कप्तान
- थर्ड मेट
- पायलट ऑफ शिप
- इंजन विभाग
- जहाज इंजिनियर
- इलेक्ट्रिकल ऑफिसर
- नॉटिकल सर्वेयर
- रेडियो ऑफिसर
Directorate General of Shipping (DGS) संस्थान से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए है.
*For #Admission #SeatBooking #Registration Contact @ navyhelpline@gmail.com
*For #Admission #SeatBooking #Registration Contact @ navyhelpline@gmail.com
#MerchantNavy #Mariner #Captain #MerchantMariner #MerchantMaritime #JoinMerchantNavy #Seaman